अल्मोड़ा: स्वरोजगार से जोड़ने की पहल, 35 महिलाओं को दिया मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नाबार्ड एवं सामाजिक विकास प्रबंध समिति की ओर से हवालबाग में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण

मिली जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण में 35 महिलाओं को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सुरेश चंद्र तिवाड़ी ने बताया कि कम लागत में मधुमक्खी पालन कल महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकती हैं। बताया कि शहद उत्पादन रोजगार का बेहतर जरिया बन सकता है।

रहें मौजूद

इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम गिरीश चंद्र पंत सहित आदि मौजूद रहे।