अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी संस्थाओं को इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा।
मिलेगी इंटरनेट सेवा की सुविधा
मिली जानकारी के अनुसार भारत नेट प्रोजेक्ट योजना के तहत बीएसएनएल जिले के ग्रामीण क्षेत्र इसमें शामिल हैं। इसके लिए योजना के दूसरे चरण के लिए 45 सरकारी संस्थानों का चयन किया गया है। इन संस्थानों को एक साल के लिए मुफ्त इंटरनेट की सौगात मिलेगी। इसमें हवालबाग और ताकुला ब्लॉक के 45 आंगनबाड़ी केंद्र, पीएचसी, प्राथमिक विद्यालय समेत अन्य सरकारी संस्थान भारत नेट प्रोजेक्ट योजना से जोड़े जाएंगे। इससे हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा।