अल्मोड़ा: पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, शराब के नशे में वाहन चलाने पर 03 वाहन चालकों पर की यह सख्त कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है।

सघन चेकिंग अभियान

इसी क्रम में दिनांक- 18.11.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस क्रम में चेकिंग के दौरान कोतवाली अल्मोड़ा ने वाहन संख्या-  UK01-D-3795 मैग्नेट कार चालक हिमांशु काण्डपाल निवासी तल्ला जोशीखोला अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। इसके अलावा जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कुल 123 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

पुलिस की कार्यवाही

इसके अलावा थाना धौलछीना‌ ने वाहन संख्या- DL8SBC-0442 मोटरसाइकिल चालक अभिषेक आर्या निवासी चतुर्भुज पो0 मनीआगर, धौलछीना अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

शराब में चला रहा था वाहन

वहीं प्रभारी इन्टरसैप्टर द्वारा थाना सोमेश्वर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान खैरना से बागेश्वर जा रहे वाहन संख्या-UK04-TB-3579 आर्टिका कार चालक सुशील कुमार निवासी ग्राम देवतोली, काड़ा जिला बागेश्वर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वाहन के सवारियों को अन्य वाहन से उनके गन्त्वय को भेजा गया।