अल्मोड़ा: सघन चेकिंग अभियान: लम्बें रुट पर जा रही थी बस, क्षमता से अधिक सवार थे यात्री, पुलिस ने सीज की बस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनांओ मे कमी लाने के उद्देश्य से सभी थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक यातायात,इंटरसैप्टर प्रभारी,यातायात व उपनिरीक्षक को ओवर सवारी,रैश ड्राईविंग,नशे में वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है ।
      
पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में आज दिनांक 15/05/2024 को इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराह कानि0 ललित बिष्ट के साथ लोधिया बैरियर से क्वारब की तरफ चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान हल्द्वानी से आ रही बस संख्या UK04PA 0460 को रोकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा बस को रोका नही गया, जिसे लोधिया बैरियर पर रुकवाया गया और चेक किया गया तो वाहन चालक कमलेश सिंह निवासी नैनीताल बस को बिना कागजात क्षमता से अधिक सवारियाँ बिठाकर चलाते हुए पाया गया। बस की क्षमता 30 सवारियों की थी,जिसमें 46 सवारियाँ बिठायी थी,अल्मोड़ा पुलिस के इंटरसैप्टर प्रभारी द्वारा की जा रही सतर्क चेकिंग से सवारियों की जान जोखिम में डालने वाला बस चालक पकड़ में आया,जिससे दुर्घटना की आशंका को रोका गया। बस हल्द्वानी से पाँखू लम्बे रुट पर चल रही थी, बस को सीज किया गया और यात्रियों को अन्य वाहनों से गन्तव्य को भेजा गया ।

पुलिस की अपील

जनता से अपील की है कि जब आप किसी वाहन में सवार है और आपकों लगता है कि वाहन चालक व परिचालक क्षमता से अधिक सवारियाँ बिठा रहे है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस हेल्पलाईन नं0 112 में दें,पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाना दुर्घटना को दावत देने के समान है।