अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एसएसजे विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का आयोजन
यह प्रतियोगिता आर्मी मैदान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा परिसर, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत, बागेश्वर, अमोडी महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सोमवार को पहला मुकाबला चंपावत और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। जिसमें चंपावत ने अल्मोड़ा को 2-1 से हराया। दूसरा मुकाबला अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ ने 1-1 गोल किये, मैच ड्रॉ रहा। वहीं फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ और चंपावत के बीच खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ ने चंपावत को 1-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।