अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक 17.11.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे व हे0कानि0 सुनील कुमार, कानि0 ललित बिष्ट द्वारा चौखुटिया क्षेत्र के मासी, भटकोट, महाकालेश्वर स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शराब के नशे में वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना सीट बैल्ट, रैश ड्राइविंग, ब्लैक फिल्म का प्रयोग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। इसके अलावा चैकिंग के दौरान रामनगर के द्वाराहाट जा रही एक पिकअप वाहन संख्या UK04-CC-0109 के चालक किशन सिंह निवासी ग्राम कटाना (पटलिया) धारी जिला नैनीताल को चैक किया गया तो चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।