योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा 16 से 18 अप्रैल, 2023 को अर्थ गङ्गा: संस्कृति, विरासत, एवं पर्यटन के अंतर्गत “नए विश्व के विकास में योग एवं भारतीय संस्कृति की भूमिका” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन का कल उद्घाटन होगा।
प्रातः साढ़े ग्यारह बजे किया जाएगा उद्घाटन
इस संगोष्ठी से संयोजक एवं योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल को सोबन सिंह जीना परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रातः साढ़े ग्यारह बजे उद्घाटन किया जाएगा।
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान करेंगे मंथन
जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु कई समितियां निर्मित की गई हैं।