अल्मोड़ा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: मल्ला महल परिसर में सैकड़ों योग साधकों ने सामूहिक रूप से किया योग, इस खास थीम पर किए विभिन्न आसन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जनपद में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मल्ला महल परिसर में आयोजित हुआ। जहां सैकड़ों योग साधकों ने सामूहिक रूप से योग किया।

बड़ी संख्या में पंहुचे साधक

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत रहें कार्यक्रम की शुरुआत धनवंतरी वंदना के साथ द्वीप प्रज्वलन कर की गई। कैलाश पंत ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि योग के पीछे बड़ी सोच है, इस सोच को साकार करने के लिए हम, आप सभी प्रयास कर रहे हैं। योग जोड़ने का कार्य करता है, मन को शांत और निरोग काया में महत्वपूर्ण है। आज सम्पूर्ण विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योग एक सहज क्रिया है जिससे हम अपने शरीर को निरोगी बना सकते हैं। योग का जनक भारत है।

योग की बताई महत्ता

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त जनपद वासियों को बधाई प्रेषित की। उन्होंने स्वयं भी योग शिविर में प्रतिभाग करने के उपरांत कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जिससे हम स्वस्थ एवं निरोगी रह सकें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वच्छ विचार बनते है, इसलिए मन को एकाग्र एवं शांत रखने के लिए भी योग बहुत महत्वपूर्ण है।
पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने भी बधाई देते हुए कहा कि 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बहुत व्यवस्थित एवं अनुशासित रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग बधाई के पत्र हैं। उन्होंने सभी को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में एक संकल्प के रूप में अंतरराष्ट्रीय पटल पर योग को पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वयं भी योग करें और दूसरों को भी योग के लिए प्रेरित करें। “योग: स्वयं एवं समाज के लिए ” थीम पर आयोजित योग कार्यक्रम में डॉ मंजू बोरा के अनुदेशन में योग साधकों ने योग के विभिन्न आसन किए।

रहें उपस्थित

डॉ रजनी बाला ने योग साधकों को योग के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। योग शिविर में डॉ अनुपमा त्यागी,डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ मीरा जोशी, डॉ श्रुति अग्रवाल, डॉ रजनी बाला, डॉ ऋषिकेश तिवारी, डॉ पंकज वर्मा, डॉ संदीप पोरवाल, डॉ जितेंद्र पपनोई, डॉ शैलेंद्र डागर डॉ मुकेश गुप्ता महेन्द्र मेहरा उपस्थित रहे।

किया योग

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निवेदिता सहित अन्य अधिकारी, जनपद के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे एवं एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य ने कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया।