योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजक समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता योग विभाग के शिक्षक डॉ लल्लन सिंह ने की। बैठक में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर 21 मई से 21 जून तक आयोजित होने वाले निशुल्क योग शिविरों के क्रियान्वयन पर मंथन किया गया।
21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान के अंर्तगत अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ़ में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जायेगा
बैठक में तय किया गया कि योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रशिक्षुओं द्वारा 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान के अंर्तगत अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ़ में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जायेगा,जिसकी मॉनिटरिंग योग विभाग के शिक्षक करेंगे। साथ ही देश के किसी भी विश्वविद्यालय अथवा शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत योग प्रशिक्षु भी योग स्वयंसेवक के रूप में इस अभियान का हिस्सा बनकर निःशुल्क योग शिविर लगा सकते हैं।
अगली बैठक 19 मई को होगी
सभी को इससे सम्बंधित प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। 21 मई को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0एन0एस0 भंडारी सिमनकी मैदान से आओ हम सब योग करें अभियान का शुभारंभ करेंगें जिसमें एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 व अल्मोड़ा परिसर के छात्रावासों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे, इस संबंध में सम्बंधित विभागों को पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति की अगली बैठक 19 मई को होगी जिसमें निःशुल्क योग शिविर लगाने वाले प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
ये रहे उपस्थित
बैठक में योग विज्ञान विभाग के शिक्षक गिरीश अधिकारी, विश्ववजीत वर्मा, रजनीश जोशी एवं मोनिका बंसल उपस्थित रहे।