अल्मोड़ा: इमानदारी का परिचय: मित्र पुलिस के जवान ने सड़क पर मिला रूपयों से भरा पर्स लौटाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। थाना धौलछीना में तैनात हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार को ड्यूटी के दौरान सेराघाट में सड़क पर एक पर्स गिरा हुआ मिला, जिसमें पर्स स्वामी के आवश्यक कागजात ATM, आधार,पैन कार्ड व नगदी आदि थी। कागजात से प्राप्त पते के अनुसार जानकारी प्राप्त कर पर्स स्वामी चन्दन सिंह पुत्र मोहन सिंह नि० घोडासील बेरीनाग जनपद पिथौरागढ़ का से सम्पर्क कर ATM, आधार,पैन कार्ड व नगदी सहित पर्स को सुपुर्द किया गया।

जताया आभार

पर्स स्वामी ने बताया कि पर्स खोने से वह काफी परेशान थे, पर्स वापस मिलने पर वह काफी खुश हुए,उनके द्वारा हेड कांस्टेबल का आभार व्यक्त किया गया।