अल्मोड़ा: इस मामले में निलंबित हुए उद्यान निदेशक पर लगे आरोपों की तेज हुई जांच, एक क्लिक में पढ़िए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में निलंबित उद्यान निदेशक डा. हरमिंदर सिंह बवेजा पर लगे आरोपों की जांच तेज हो गई है।

इस मामले में हुए थे निलंबित

जानकारी के अनुसार उद्यान निदेशक डा. हरमिंदर सिंह उद्यान में हुए तमाम घपलों के आरोपों में घिरे थे। जिसके बाद इस मामले में वह निलंबित हुए थे।

होगी यह जांच

इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी उत्तरकाशी को भेजे पत्र में आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने कहा है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निलंबित निदेशक पर लगे तमाम आरोपों की जांच के लिए उन्हें जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा है कि जांच के संबंध में पूछताछ के लिए 25 नवंबर को निलंबित निदेशक से वार्ता हो चुकी है। पत्र में कहा है कि निदेशक पद पर रहते हुए डॉ. बवेजा ने मैसर्स अनिका ट्रेडर्स के स्वामी को बड़कोट उत्तरकाशी में नर्सरी के लिए लाइसेंस जारी किया था। इस संबंध में भी विस्तृत जांच होनी है। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी से उद्यान सचल दल केंद्र डामटा उत्तरकाशी के प्रभारी अधिकारी को 13 दिसंबर को इस संबंध में तमाम प्रपत्रों के साथ व्यक्तिगत रूप से हल्द्वानी स्थित आयुक्त के कैंप कार्यालय भेजने के लिए निर्देशित किया है। कैंप कार्यालय में उद्यान मामलों की जांच सुबह 11 बजे से होगी।