अल्मोड़ा: इजराइली युवती का टैक्सी में छूटा फोन, हुई परेशान, टीम ने 1 घंटे भीतर खोज लौटाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 29/03/2025 एक इजराइली युवती ने एसएसपी कार्यालय अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा, के समक्ष अपना कीमती आईफोन के 01 दिन पूर्व किसी टैक्सी में छुट जाने की जानकारी दी।

पुलिस का जताया आभार
साथ ही बताया कि उसके बारे में पता नहीं लग पा रहा है। जिसके बाद एसएसपी द्वारा पीआरओ निरीक्षक मदन मोहन जोशी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए युवती का फोन बरामद करने के लिये निर्देशित किया गया।  पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर फोन के बारे में खोजबीन शुरु की गयी। जिसके बाद टैक्सी चालक का पता लगाकर उसके टैक्सी में यात्री सीट पर भूलवश छूटे फोन को 01 घंटे के भीतर ढूंढा। इजराइली युवती से संपर्क कर जानकारी दी। जो कसारदेवी में थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कसारदेवी जाकर कीमती आईफोन को इजराइली युकती के सुपुर्द किया गया। युवती ने पुलिस का आभार जताया।