अल्मोड़ा: प्रसिद्ध धामों में एक जागेश्वर धाम, मास्टर प्लान योजना के तहत होने वाले सभी कार्य त्रुटिहीन व गुणवत्तापरक हो- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जागेश्वर मास्टर प्लान के संबंध में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आज कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।

दिए यह निर्देश

इस बैठक में जागेश्वर मास्टर प्लान के कार्यों के लिए कंसल्टेंट हेतु शासन द्वारा अधिकृत की गई एजेंसी (आईएनआई स्टूडियो) के अधिकारी ध्रुव त्रिवेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मास्टर प्लान की रूपरेखा के बारे में वीडियो कान्फ्रेंसिंग  के माध्यम  से विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों से विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मास्टर प्लान के लिए विभागों द्वारा जो कार्य किए जाने हैं वह उन कार्यों के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि जागेश्वर धाम प्रसिद्ध धामों में से है तथा प्रधानमंत्री के आगमन से यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागेश्वर मास्टर प्लान सरकार की बहुत महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए यहां होने वाले सभी कार्यों को त्रुटिहीन एवं गुणवत्तापरक तरीके से करें।

रहें शामिल

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी , जिला पर्यटन अधिकारी  प्रकाश खत्री समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।