अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बीते कल शनिवार को जागेश्वर धाम पहुंचकर जागेश्वर धाम मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की।
सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जागेश्वर मंदिर पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर एवं आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागेश्वर मास्टर प्लान सरकार की बहुत महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए यहां होने वाले सभी कार्यों को त्रुटिहीन एवं गुणवत्तापरक तरीके से करें। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों की भी समस्या सुनी। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके घरों की मरम्मत करने में पुरातात्विक विभाग से समन्वय न बन पाने के कारण अनुमति नहीं मिल रही है। इस पर जिलाधिकारी ने पुरातात्विक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नियमानुसार परमिशन दें। उन्होंने स्थानीय लोगों को भी कहा कि सभी लोग स्थानीय एवं पहाड़ी शैली में घरों की मरम्मत कराएं तथा होम स्टे के रूप में अपने घरों का विकास करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के विकास साथ साथ आर्थिक विकास भी किया जाएगा।
रहें मौजूद
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक कुमार धौलखंडी, उपजिलाधिकारी एनएस नगन्याल, उपाध्यक्ष जागेश्वर मंदिर समिति नवीन चंद्र भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, तहसीलदार बरखा जलाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।