अल्मोड़ा: जैंती के छात्र-छात्राओं को अब पुस्तकों के लिए नहीं लगानी पडे़गी जिला मुख्यालय की दौड़, जाने वजह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के जैंती में कुछ दिनों पहले बुरांश सोसाइटी की ओर से चित्रा पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है।

विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

मिली जानकारी के अनुसार बुरांश सोसाइटी ने अमर शहीद नर सिंह धानक के पैतृक गांव चौकुना में प्रयास समिति के सहयोग से चित्रा पुस्तकालय का शुभारंभ किया। बताया कि इसका सीधा लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा। इस पहल से बच्चों को राहत मिलेगी। इससे बच्चों को जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही बताया कि यहां पुस्तकों के साथ मैजिक बुक, लूडो, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन जैसी मनोरंजन की सुविधा भी मिलेगी। लाइब्रेरी प्रत्येक रविवार को 10 बजे से 1 बजे तक खुलेगी।