अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज सोमवार को विकास के अंतर्गत संचालित पेयजल एवं सीवरेज कार्यों को उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी से कराए जाने से जल निगम कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया।
कहीं यह बात
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहरी विभाग अंतर्गत संचालित यूयूएसडीए की तरफ से मूल अभियांत्रिकी विभाग के कार्यक्षेत्रों में अतिक्रमण किया जा रहा हैं। जिसके विरोध में कर्मचारी आंदोलनरत है, लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों की मांग को दरकिनार किया जा रहा है। इसके अलावा जल संस्थान जल निगम का एकीकरण कर राजकीयकरण की मांग पर भी अब तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।
दी आंदोलन की चेतावनी
साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी।
यह लोग रहें मौजूद
धरना स्थल पर प्रदर्शन करने वालों में अरूण कुमार, नरेंद्र बिष्ट, राहुल बिष्ट, जया जोशी, अरूण कठैत, लता दुर्गापाल, दीपक तिवारी, मनौता देवी, कुंदन अधिकारी, राजेंद्र बिष्ट, रणजीत बिष्ट, संगीता आर्या, राजू बिष्ट, दिनेश तिवारी, गंगा देवी, दिनेश भट्ट, पंकज आर्या, शुभम बेलवाल, अरूण नेगी, पंकज शर्मा, प्रवीण कुमार, कमला आर्या, बचुली देवी, प्रताप सिंह कनवाल, कामना मेहता, प्रियंका भट्ट, कमल आर्या, बचे सिंह, देवेंद्र लाल, जुहारी लाल, आनंद सिंह, नरेश चंद्र पांडे, सरस्वती बोरा, हीरा सिंह, दया किशन जोशी, भुवन चंद्र पांडे, भगवती प्रसाद पंत आदि मौजूद रहे।