अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांकः 15 जून, 2024 को विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चितई तिवाड़ी में जनपद स्तरीय “जल उत्सव सप्ताह”कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान चितई तिवाड़ी कमला रावत द्वारा की गयी। कार्यकम में मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत, हवालबाग के कनिष्ठ उप-प्रमुख नरेन्द्र कुमार रहे। कार्यकम के नोडल अधिकारी सन्तोष कुमार पन्त, जिला विकास अधिकारी, अल्मोड़ा रहें। संचालन खण्ड विकास अधिकारी रमेश सिह कनवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम में उप-निदेशक जलागम एस०के० उपाध्याय, मुख्य कृषि अधिकारी डी०कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा, सी०बी०ओ० योगेश अग्रवाल सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकास खण्ड कार्यालय से गिरीश चन्द्र पाण्डे, स०ख०वि०अ० / पंकज रौतेला, ग्रा०वि०अ० प्रकाश चन्द्र कन्याल, अपर सहायक अभियन्ता, ग्रा०नि०वि० / सुब्रत रॉय कनिष्ठ अभियन्ता-लघु सिचाई, पंकज मेहरा उप-कार्यकम अधिकारी (मनरेगा), रहमत हुसैन ब्लाक मिशन प्रवन्धक (बी०एम०एम०), प्रमोद कुमार कनिष्ठ अभियन्ता (मनरेगा), के०एस०भण्डारी, सहायक कृषि अधिकारी, हवालबाग, मोहित दुमका, स्वजल विभाग एवं विकास बिष्ट, ग्राम रोजगार सेवक सहित अनिता रावत क्षे०पं०स०, रोहित कुमार ग्राम प्रधान, चितई पंत एवं राजन बोरा पूर्व क्षे०पं०स० और एन०आर०एल०एम० के अध्यक्ष / कोषाध्यक्ष / सदस्य सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहें।
जल संरक्षण / संवर्धन के बारे में की चर्चा
विचार गोष्ठी कार्यकम के अन्तर्गत जल संरक्षण / संवर्धन के बारे में सभी वक्ताओं द्वारा अपने विचारों से अवगत कराया गया, तथा जागरूकता फैलाने हेतु सभी से आग्रह किया गया। इसके साथ-साथ चितई शिवालय मन्दिर नाले के पास वृक्षारोपण किया गया।
वनाग्नि से मृतकों को दी श्रद्धांजलि
अन्त में बिनसर अभ्यारण्य में वनाग्नि से मृतकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखते हुए कार्यक्रम का समापन सम्पन्न किया गया।