अल्मोड़ा: झिझाड़ वार्ड के पार्षद अमित साह मोनू ने किया अपने वार्ड का निरीक्षण, अराजक तत्वों एवं नशेड़ियों के खिलाफ शुरू किया अभियान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अब झिझाड़ वार्ड के पार्षद अमित साह मोनू ने अब अराजक तत्वों एवं नशेड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पूर्व में सभासद रहे अमित साह मोनू सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशेष छवि रखते हैं।

कहा- नगर में अराजकता बर्दाश्त नहीं

इसी क्रम में आज मंगलवार को स्थानीय लोगों के द्वारा अराजक तत्वों एवं नशेड़ियों की सुनसान गलियों में बैठे रहने की सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ झिझाड़ वार्ड का निरीक्षण किया।सायं के समय उनके द्वारा  प्रभारी निरीक्षक अजेंद्र प्रसाद एवं पुलिस टीम के साथ वार्ड का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर पार्षद अमित शाह मोनू ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए आज बेहद आवश्यक है कि हम सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर नगर की समस्याओं के समाधान के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि गलियों,सुनसान रास्तों में अराजक तत्व एवं नशेड़ी बैठे रहते हैं जिससे हमारी माताओं,बहनों एवं बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए वे आगे भी वार्ड में औचक निरीक्षण करते रहेंगे और यदि आवश्यकता पड़ी तो भविष्य में भी पुलिस प्रशासन का सहयोग लेंगें।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर उनके साथ पार्षद अभिषेक जोशी,दीपांशु जोशी, संजय चौहान आदि लोग भी उपस्थित रहे।