अल्मोड़ा: SOG/ एएनटीएफ व लमगड़ा पुलिस की नशे के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही, लाखों की चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नवनियुक्त एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही समस्त सीओ/प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही
        
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत,प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में आज दिनांक 07/01/2024 लमगड़ा पुलिस, एस0ओ0जी0 व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान धौलगड़िया तिराहे के पास अभियुक्त दीवान सिंह राणा पुत्र श्री प्रताप सिंह राणा निवासी कनवाड़ देवीधूरा थाना पाटी चम्पावत के कब्जे से 1.143 किग्रा चरस बरामद हुई‌। जिसकी कीमत –1,14,300 रुपये है। जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
       
पूछताछ में बताई यह बात

इस मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि अभियुक्त चरस को तराई की ओर ले जा रहा था, जिसका उद्देश्य उसे बेचकर लाभ अर्जित करना था,चेंकिग के दौरान गिरफ्त में आया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. उपनिरीक्षक संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा
2. कानि0अर्जुन लाल चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा।
3. कानि0 राजेश भट्ट एस0ओ0जी0/एएनटीएफ
4. कानि0 राकेश भट्ट एस0ओ0जी0/एएनटीएफ
5. कानि0 यामिन एस0ओ0जी0/एएनटीएफ
6. कानि0 विरेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0/एएनटीएफ