अल्मोड़ा: पुलिस और उड़नदस्ते की संयुक्त टीम ने वाहन से ड्रोन कैमरे और चुनाव प्रचार सामग्री की जब्त


उत्तराखंड में फरवरी में विधानसभा के चुनाव है। इन चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस ने चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

सामग्री की जब्त-

इसी क्रम में पुलिस और उड़नदस्ते की संयुक्त टीम ने द्वाराहाट में एक वाहन से ड्रोन कैमरे और चुनाव प्रचार सामग्री जब्त की है। बीते शनिवार को द्वाराहाट के मल्ली मिरई के पास सड़क किनारे खड़ी संदिग्ध वाहन संख्या यूके 18 एच 9002 को चेक गया गया। जिसमें ड्रोन कैमरा और प्रचार सामग्री बरामद हुई। सामग्री का कोई बिल नहीं होने पर टीम ने चुनाव प्रचार सामग्री को कब्जे लेकर सील किया। साथ ही चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी।