अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में आज रविवार 19 जनवरी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक संवर्ग परीक्षा आयोजित होने वाली है।
परीक्षा का आयोजन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से यह परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इस परीक्षा हेतु कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा केंद्र अल्मोड़ा, रानीखेत तथा द्वाराहाट नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अल्मोड़ा के 18, रानीखेत के 3 तथा द्वाराहाट के 2 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन सभी परीक्षा केंद्रों में कुल 5921 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी ।