अल्मोड़ा: आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक के सेवन से बच्चों को रखें दूर, बरते एहतियात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मई का महीना है। मौसम में बदलाव हो रहा है। तेज धूप से गर्मी के तेवर बढ़ने लगे है। ऐसे में आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक की डिमांड भी काफी बढ़ गई है।

बच्चों को आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक इत्यादि का सेवन कम से कम कराने की सलाह

ऐसे में आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक का अधिक सेवन बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। हर दिन 15 से 20 ऐसे बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन बच्चों की तबियत खराब इन पदार्थों के सेवन से हो रही है। बच्चों में सर्दी जुखाम से लेकर पेट की बीमारियों तक की समस्या बढ़ रही है। जिस पर डॉक्टरों ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।