अल्मोड़ा से आज एक दुखद खबर सामने आई है । वरिष्ठ व्यापारी नर्मदा शंकर अग्रवाल, गिरजा शंकर अग्रवाल की माता शाँति देवी का आज उनके बड़े बेटे के रुद्रपुर निवास पर प्रातः 8 बजे देहांत हो गया है ।
वह 98 वर्ष की थी, आज शाम 4 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से रुद्रपुर शमशान घाट को जाएगी ।
अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल ने निधन पर शोक व्यक्त किया
अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया ।शोक सभा में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह, राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, अनीता रावत,मयंक बिष्ट,कार्तिक शाह,अमन नज्जोन, राहुल बिष्ट, शहजाद कश्मीरी,भुवन वर्मा,बलवंत राणा,राजेश शाह, सुपथ वर्मा आदि उपस्थित थे ।