अल्मोड़ा : पुलिस ने 14,800रु की अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

सूश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

02 बैग में 11बोतल  24 अद्धे 96 पव्वे,  बरामद

दिनांक 09.04.2022 को थानाध्यक्ष गोविन्द सिंह मेहता आऱक्षी मनमोहन सिंह एसओजी, भूपेन्द्र पाल एसओजी द्वारा दौराने चैकिंग चिमटाखाल के पास संदिग्ध प्रतित होने पर 02 बैग में 11बोतल  24 अद्धे 96 पव्वे, अवैध देशी मसालेदार शराब कीमत 14,800रु बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0 11/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण

1-अरविन्दर सिंह पुत्र श्री ज्ञान सिंह निवासी ग्राम मल्ला अछरौन सल्ट अल्मोड़ा

2-पुष्कर सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम पिनाकोट पो-हरड़ सल्ट अल्मोड़ा