अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में
हवालबाग ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता शुरू हो गई है।
प्रतियोगिता का आयोजन
जिस पर शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। शनिवार को अलग-अलग आयु वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के अंडर-14, 17 और 20 आयु वर्ग की बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित हुई। अंडर-14 आयु वर्ग के 600 मीटर दौड़ में ललित टम्टा, बालिका वर्ग में दिया बिष्ट ने बाजी मारी। जबकि हर्षित टम्टा ने तृतीय और करन बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालिका वर्ग में प्रिया रावत और प्रीति आर्या ने क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान बनाया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।