अल्मोड़ा: इस दिन से खेल महाकुम्भ का आयोजन, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आगामी चार अक्टूबर से खेल महाकुम्भ शुरू हो रहा है। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे

उत्तराखंड में चार अक्टूबर से खेल महाकुम्भ का आगाज

इस संबंध में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने सोमवार को एक बैठक की। जिसमें बताया कि न्याय पंचायत स्तर के आयोजन के लिए शुभारंभ अवसर की प्रतियोगिताएं हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में होंगी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं और तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं और तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम खेल महाकुंभ के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लेने स्टेडियम पंहुचे।