अल्मोड़ा के ब्रांड अम्बेसडर
आई क्यू नेत्र चिकित्सालय कर्बला में एक गोष्ठी आयोजित की गई।
प्रतीक चिह्न भेट किया
जिसमें कृपाल सिंह नयाल को आई क्यू चिकित्सालय का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया। इस अवसर पर डॉ दुर्गापाल ने आई क्यू अस्पताल के क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला व अतिथि कृपाल सिंह नयाल को प्रतीक चिह्न भेट किया। कॉउन्सलर भावना नेगी ने सभी लोगों का धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम की सराहना की
कार्यक्रम में शिक्षाविद शांति पांडेय, प्रदीप कुमार निगम, केदार नाथ, मनोज जोशी आदि ने विचार रखे। साथ ही आई क्यू अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि दृष्टि वादियों हेतु आई क्यू अस्पताल हमेशा प्रयत्न शील रहता है।
रहा सहयोग
इस मौके पर भावना नेगी, नीतेज बनकोटी, सुन्दर लटवाल, रोहित सिंह, राखी, भुवन ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।