अल्मोड़ा कोविड अपडेट: आज मिले इतने नये संक्रमित

अल्मोड़ा: कोरोना का संक्रमण दिन – प्रतिदिन जिले में  बढ़ते जा रहा है ।  आज जिले में 19 नए मामले सामने आये है । अब  जिले में एक्टिव केसों की संख्या 601 हो गयी है ।

यहां आये इतने नये मामले

आज हवालबाग ब्लॉक में कोरोना के 8 नए मामले और लमगड़ा 3, धौलादेवी 6, सल्ट 1और देघाट  1 नए  मामले सामने आये है ।