अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कुमाऊं महोत्सव जारी है। जिसमें बीते कल सोमवार की स्टार नाइट में लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल ने कुमाऊनी-गढ़वाली गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने बोल हीरा बोल, के छू तेरो मन मा….., आदि गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर युवाओं को झूमने में मजबूर कर दिया।
कुमाऊं महोत्सव का आयोजन
श्रीराम सांस्कृतिक संस्था की ओर से जीआईसी मैदान में कुमाऊ महोत्सव आयोजित हो रहा है। सोमवार रात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लोक गीतों की धूम रही। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, हरीश कनवाल, विनीत बिष्ट, अमरनाथ वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।