अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुचते है। देश दुनिया से लोग यहां पंहुचते है।
जागेश्वर धाम में बनेंगे कुमाऊं हाट और दो नये अतिथि गृह
इसी बीच जागेश्वर धाम से जुड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अब जागेश्वर धाम में कुमाऊं हाट और दो नये अतिथि गृह बनाए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा और साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी बढ़ेंगी। इस संबंध में कुछ दिनों पहले डीएम आलोक कुमार पांडे ने मातहतों के लिए नई कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम चार अक्तूबर को जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। जहां वह यहां की समस्याओं और विकास की संभावनाओं को खुद भी जानेंगे।