अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है दिनांक 4 जुलाई से 9 जुलाई तक केन्बरी, कनाडा में आयोजित योनेक्स कनाडा ओपन सुपर सीरीज 500 में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन कर अपने केरीयर का दूसरा सुपर सीरीज 500 खिताब जीत लिया। इससे पूर्व लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन का खिताब जीता था
फाइनल में लक्ष्य सेन ने चीन के खिलाड़ी ली शी फिंग को हराकर जीता मैच
फाइनल में लक्ष्य सेन ने चीन के खिलाड़ी ली शी फिंग को सीधे सेटों में 21-18 व 22-20 से हराकर एकल का खिताब अपने नाम कर लिया I ली शी फिंग को टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता थी। सेमी फाइनल में लक्ष्य ने जापान के चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी केन्ता निशि मोटो को भी सीधे सेटों में 21-14 व 21-16 से आसानी से हरा दिया था I लक्ष्य ने पहले चक्र में ही थाईलैंड के अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी कुनालंत वितासरन को जो कि टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता पर थे को भी सीधे सेटों में 21-18 व 21-15 से हराया था I कामनवेल्थ गेम्स का ख़िताब जीतने के काफी समय बाद कनाडा ओपन का खिताब जीतकर अपनी लय में आने पर लक्ष्य काफी रोमांचित हैं। प्रकाश पादुकोण एकेडमी के चीफ कोच विमल कुमार लक्ष्य के पूरे टूर्नामेंट के दौरान तेज तर्रार खेल से काफी प्रफुल्लित हैं I

खेल प्रेमियों और गृह जनपद के लोगों ने लक्ष्य सेन को बधाई प्रेषित की
लक्ष्य सेन इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I गृह जनपद से विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार, अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी, लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, एन. एस. रजवार, हेम तिवारी , राजू तिवारी, प्रतीक महरा, जग्गू वर्मा, जिला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल आदि ने लक्ष्य सेन व उनकी माता निर्मला धीरेन सेन तथा कोच व पिता डी के सेन को बधाई प्रेषित की है I