अल्मोड़ा के सोमेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है । जनसंख्या दिवस पर छात्र छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें ललिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिता
हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इतिहास विभाग की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनसंख्या दिवस पर छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सामान्य ज्ञान में ललिता नेगी ने प्रथम सोनल रौतेला ने द्वितीय और कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल आई छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. सीपी वर्मा, डॉ. कंचन वर्मा, डॉ. अनिल भरड़ा, डॉ. राकेश पांडेय, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नीता टम्टा, डॉ. प्राची टम्टा, डॉ. आंचल, पवन पांडे, कोमल, सोनल, कुसुम, सपना, मनोज, प्रेम प्रकाश आदि उपस्थित रहे ।