आज दिनांक 07.02.2022 को उ0नि0 तरन्नुम सईद द्वारा मय हमराह का0 मुकेश कुमार के मा0 न्यायालय सिविल जज (सी0डि0) अल्मोड़ा द्वारा जारी गैरजमानती वारण्ट फौ0वा0सं0 960/2020 धारा 353,354,506 IPC बनाम आनन्द राम के अनुपालन में वारंटी आनंद राम निवासी ग्राम नया संग्रोली जैती लमगड़ा जिला अल्मोड़ा को दबिश देकर उक्त के घर से गिरफ्तार किया गया।
न्यायालय में पेश-
जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।