अल्मोड़ा: वृहद नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान, भारत को नशा मुक्त करने में योगदान देने के लिए जनता को किया जागरुक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 27/06/2024 को सर्वप्रथम देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान बैनर पर हस्ताक्षर कर शुरुआत की गई। नशा मुक्त भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी कार्मिकों को प्रेरित किया गया।
    
नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान

तत्पश्चात विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, राजीव कुमार टम्टा सीओ संचार अल्मोड़ा सहित पुलिस कार्यालय/पुलिस दूरसंचार/एलआईयू के अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के बैनर में हस्ताक्षर कर भारत को नशा मुक्त करने में योगदान देने की सहमति दी गई।

सभी थाना क्षेत्रों में चला अभियान
       
साथ ही जनपद अल्मोड़ा के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में स्थानीय जनता को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए जीवन में कभी नशा न करने के लिये बताया गया और जिले/राज्य/देश को नशा मुक्त करने के लिये अपना अमूल्य योगदान देने के लिये प्रेरित कर हस्ताक्षर अभियान चलाकर बैनर में हस्ताक्षर करवाये गये लोगों द्वारा अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर  अपनी स्वीकृती दी गई। इस दौरान पोस्टर बैनर से माध्यम से भी जनता को जागरुक किया गया।