अल्मोड़ा: स्वर्गीय श्री शेरदा अनपढ़ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, आईटीआई वॉरियर्स ने जीता फाइनल मैच

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। स्वर्गीय शेरदा अनपढ़ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मालगांव अल्मोड़ा का फाईनल मैच आईटीआई वॉरियर्स और सरसों वॉरियर्स के बीच खेला गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जिसमें आईटीआई वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करके 156 रन बनाए। 49 रनों से यह मैच आई टी आई ने अपने नाम किया। इसमें कप्तान दिनेश ने अर्धशतक बनाया तथा मैन ऑफ द मैच रहे।टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन दिनेश के बल्ले से बने,दिनेश मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।

खिलाड़ियों को दी क्रिकेट किट

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर युवाओं ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बिट्टू कर्नाटक ने युवाओं से अपील की कि क्रिकेट को केवल खेल की तरह न खेलकर इस तरह खेलें कि इसमें उनका कैरियर भी बन सके। साथ ही युवा खिलाड़ियों को आश्वस्त भी किया कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिनके अन्दर क्षमता है लेकिन आर्थिक स्थिति उनके आड़े आ रही है उनकी वे व्यक्तिगत रूप से हरसंभव मदद भी करेंगे। इसके साथ ही अपने नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत उन्होंने युवाओं से नशे से पूरी तरह दूर रहने और खेलों से जुड़ने की अपील भी की। ताकि युवा भटकाव का मार्ग छोड़कर खेलों के माध्यम से अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास भी कर सकें। इसके साथ ही बिट्टू कर्नाटक के द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु क्रिकेट किट भी खिलाड़ियों को दिया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्व. शेरदा अनपढ़ के पुत्र आनंद सिंह बिष्ट,प्रतेश पांडे,भुवन अधिकारी, देवेन्द्र कर्नाटक,हेम जोशी,असलम खान,पान सिंह,धन सिंह,राजेन्द्र सिंह,लछम सिंह,सुंदर सिंह,गोपाल सिंह अधिकारी,होशियार सिंह,मोहन सिंह,नवीन कनवाल,दीपक तिवारी,शंकर बिष्ट,राजकुमार,अमित,विशाल बिष्ट,मोहन,महेंद्र,दीपक,पंकज,हरीश एवं आयोजक मंडल के पंकज अधिकारी,अभय बिष्ट,ऋतिक बिष्ट,सुंदर अधिकारी सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।