यहां गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है । बीते कुछ दिनों में गुलदार कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है । ग्रामीणों ने दहशत के पर्याय बने आतंकी गुलदार को पकड़ने की मांग की है ।
गुलदार की धमक से लोग परेशान
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के मनबजूना गांव में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोग परेशान है । ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार उनके दर्जनों से अधिक पालतू जानवरों को निवाला बना चुका है । इसके साथ ही ग्रामीणों ने मुआवजा देने की भी मांग की है। । ग्रामीणों का कहना है गुलदार की धमक से लोग दहशत में है उन्होंने जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है ।