हिंदू जागरण अल्मोड़ा द्वारा हर वर्ष की भांति अखंड भारत संकल्प सप्ताह के तहत अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर प्रांगण में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया ।
रंगोली के द्वारा अखंड भारत का मानचित्र बनाया गया
जिसके तहत मंच पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगोली के द्वारा अखंड भारत का मानचित्र बनाया गया। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने मानचित्र के चारों ओर दीप प्रज्वलित प्रज्वलित कर सजाया गया ।
वर्तमान परिस्थिति में भारत को पुनः खंडित होने से बचाने के लिए संकल्पित होने को कहा
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी द्वारा उपस्थित लोगों को अखंड भारत बनाए जाने के विषय में जानकारी दी तथा वर्तमान परिस्थिति में भारत को पुनः खंडित होने से बचाने के लिए संकल्पित होने को कहा ।
वर्तमान परिस्थिति में जागरूक रहने को कहा
हिन्दू जागरण के जिलाध्यक्ष अभय साह ने कार्यकर्ताओं को वर्तमान परिस्थिति में जागरूक रहने को कहा तथा उन्होंने संगठन विस्तार की दृष्टि से अल्मोड़ा नगर के लिए जगत भट्ट को नगर अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की ।कार्यक्रम का संचालन युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन नज्जौन ने किया ।
इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास कनौजिया ,युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष जगदीश भट्ट, वीरांगना वाहिनी अध्यक्ष विद्या लटवाल, महामंत्री बिंदु भंडारी,तथा रंगोली द्वारा अखण्ड भारत का चित्र बनाने में जिनकी विशेष भूमिका रही उनमें एकता ,लिपाक्षी ,जितेंद्र, महिमा, सुमित ,पीयूष , भूमिका ,आयुष वर्मा ,नीलक्षी ,अंकित आदि उपस्थित रहे।