अल्मोड़ा: मालरोड में अस्पताल के पास एंबुलेंस खड़ी नहीं करने देने से चालकों में नाराजगी, सीएमएस को  सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा मालरोड में जिला अस्पताल के समीप ही कई वर्षों  से एंबुलेंस चालक सड़क किनारे ही एंबुलेंस खड़ा करते आए है। लेकिन इस बीच प्रशासन की ओर से चालकों को एंबुलेंसों को अब वहां पर खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है। इससे चालकों में भारी रोष है। चालकों ने पुलिस पर एंबुलेंसों को वहां से हटवाकर कहीं और खड़ा करवाने का आरोप लगाया है। एंबुलेंस चालकों ने समस्या का निस्तारण करने की मांग उठाई है। मामले में महिला अस्पताल की सीएमएस को ज्ञापन सौंपा।

एंबुलेंस समय पर नहीं मिली तो मरीजों की जान पर बन आती है

      एंबुलेंस चालकों ने कहा कि जिला- महिला अस्पतालों के पास अपनी पार्किंग नहीं होने से सालों से 108 और 2011 से खुशियों की सवारी मालरोड में टैक्सी स्टैंड तिराहे पास खड़ी होती आ रही हैं। किसी भी मरीज को रेफर, डिस्चार्ज या फिर घर लेने जाना हो तो यहां से अस्पताल नजदीक रहता है। पर बीते कुछ दिनों से पुलिस की ओर से एंबुलेंस खड़ी नहीं करने दी जा रही है। जबकि उनके स्थान पर कुछ दुपहिया और चौपहिया वाहनों को पार्क किया जा रहा है। लेकिन एंबुलेंस को दूर खड़ा करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में एंबुलेंस समय पर नहीं मिली तो मरीजों की जान पर बन आती है।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे

यहां ज्ञापन देने में चालक सुलेमान खान, सुनील, पूरन, दीपक आदि मौजूद रहे।