जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते सोमवार को भी जिला अस्पताल उपचार को पहुंचे सात मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। एहतियातन सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
37 से अधिक मरीजों की कोरोना जांच की गई
जिला अस्पताल में हर दिन पर्चा काउंटर के समीप ही कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रहीं है। यहां उपचार को पहुंचे 37 से अधिक मरीजों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 10 वर्षीय बच्चे समेत सात मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हर दिन बढ़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से अस्पताल कर्मचारियों में भी कोरोना के प्रति दहशत बढ़ते जा रहीं है।
मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं
हालांकि बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी है। बिना मास्क के अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।