उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा की बैठक गांधी पार्क चौघानपाटा में आयोजित की गई । बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्य गण उपस्थित रहे । बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंगलवार 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के दिन स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा में अल्मोड़ा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी लोग उपस्थित रहेंगे ।
सेनानी संगठन सम्मान यात्रा के मुख्य आकर्षक छोटे बच्चों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकी होगी
सम्मान यात्रा पूरे जोश के साथ निकाली जाएगी जो प्रातः 11:00 बजे नंदा देवी मंदिर प्रांगण से शुरू होगी और मुख्य बाजार अल्मोड़ा से होते हुए गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर समाप्त होगी । सेनानी संगठन सम्मान यात्रा के मुख्य आकर्षक छोटे बच्चों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकी होगी तथा शिशु मंदिर जीवन धाम के बच्चों द्वारा निकाला गया घोष कार्यक्रम एवं बैंड होगा वक्ताओं ने कार्यक्रम को भव्य आकर्षक बनाने के लिए लिए विचार विमर्श किए गए जनपद अध्यक्ष कमलेश पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मान यात्रा में प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मयंक शर्मा प्रतिभाग करेंगे । वही इसके अलावा नैनीताल अल्मोड़ा देहरादून के उत्तराधिकारी लोग रहेंगे इसके अतिरिक्त सेनानी सम्मान यात्रा में अल्मोड़ा नगर के सभी सामाजिक संगठन सांस्कृतिक संगठन भूतपूर्व सैनिक संगठन तथा सभी राजनीतिक पार्टियों को आमंत्रित किया गया है ।
ये रहे मौजूद
बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष पुष्कर प्रसाद पांडे यशवंत सिंह परिहार सचिव भरत पांडे मंत्री बद्री दत्त पांडे महिला उपाध्यक्ष राधा तिवारी पार्वती बिष्ट सुनीता राणा विपिन पांडे विनय कुमार पांडे नंदन सिंह कार्की शिव शंकर बोरा बिपिन चंद्र जोशी किशन जोशी विनोद शर्मा कैलाश वर्मा सहित उत्तराखंड संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी आश्रितों के लोग मौजूद थे ।