अल्मोड़ा: बीएड एवं एम एड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा द्वारा बीएड एवं एम एड की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि अल्मोड़ा सेंटर में 935, पिथौरागढ़ में 1156, चंपावत में 473, बागेश्वर में 541, द्वाराहाट में 83 और हल्द्वानी सेंटर में 259 पंजीकृत विद्यार्थी थे। जिसमें क्रमशः अल्मोड़ा में 845, पिथौरागढ़ में 1004, चंपावत में 409, बागेश्वर में 493, द्वाराहाट में 77, हल्द्वानी सेंटर में 184 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुल 3447 अभ्यर्थियों में से 3012 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 435 अनुपस्थित रहे।

86 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 68 अभ्यर्थी ने दी परीक्षा

प्रो जोशी ने आगे बताया कि  एम एड प्रवेश परीक्षा में 86 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 68 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई।