अल्मोड़ा: आजादी का अमृत महोत्सव- 76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में भव्य परेड का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव 76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में भव्य परेड का आयोजन किया गया । जहां 24 यू . के . बालिका वाहिनी एन .सी.सी. अल्मोड़ा के कैडेट्स, 77 यू . के . बटालियन एन .सी.सी. अल्मोड़ा के कैडेट्स तथा एन . एस . एस .स्वयंसेवियों ने मिलकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया ।

परेड का निर्देशन24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले . (डॉ.) ममता पंत द्वारा किया गया

परेड का निर्देशन 24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले . (डॉ.) ममता पंत द्वारा किया गया।  परेड का नेतृत्व फर्स्ट कमांडर सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल 24 यू.के. बालिका वाहिनी एन .सी .सी . तथा सीनियर अंडर ऑफीसर रजत सिंह बिष्ट 77 यू . के . बटालियन एन.सी.सी. द्वारा किया गया, वही सेकंड कमांडर का कार्यभार अंडर ऑफीसर मंयक पाण्डे 77 यू .के. बाटिलयन एन.सी.सी.तथा गॉर्ड कमांडर का कार्यभार अंडर ऑफीसर रोशनी कपकोटी 24 यू के. बालिका वाहिनी एन.सी.सी. और एन.एस.एस . कमांडर का दायित्व अंकिता आर्या ने संभाला तथा कैडेट्स द्वारा तिरंगे को सलामी शस्त्र दिया गया व आजादी के अमृत महोत्सव का सही मायनों में मतलब समझाया ।

शिक्षक वृंद , एन.सी.सी.कैडेट्स एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवियों, छात्र – छात्राओं द्वारा झण्डे को सलामी दी गई

सोबन सिंह जीना कैंपस के अधिष्ठाता छात्र प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने झण्डारोहण किया और मंच पर अधिष्ठाता छात्र प्रशासन एवं ले. (डॉ.) ममता पंत एवं प्रांगण से शिक्षक वृंद , एन.सी.सी.कैडेट्स एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवियों, छात्र – छात्राओं द्वारा झण्डे को सलामी दी गई । संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा । अधिष्ठाता प्रशासन द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया । पूरा परिसर प्रांगण भारत माता की जय एवं देशभक्ति नारों से गुंजायमान रहा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डी.एस.डब्लू. प्रो. ईला साह, कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत ,  शोध एवं प्रसार निदेशक,संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रो. जगत सिंह बिष्ट , विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. जया उप्रेती,एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. देवेन्द्र धामी, प्रो. भीमा मनराल संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय, प्रो. एम.एम. जिन्ना संकायाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, प्रो. सोनू द्विवेदी संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय ,  प्रो. निर्मला पत, प्रो. के.एन. पाण्डे , । विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी प्रो. ललित जोशी, शिक्षक वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे ।