जिला अस्पताल में तैनात अस्थि रोग और रेडियोलॉजिस्ट को अवकाश से लौटे। अवकाश से लौटने के बाद डाक्टरों ने ओपीडी में मरीजों का उपचार किया। जिससे मरीजों ने राहत की सांस ली।
मरीजों को राहत
दरअसल जिला अस्पताल में तैनात अस्थि रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट इन दिनों अवकाश पर चल रहे थे। जिससे अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा था। खासकर दूर-दराज से पहुंचे मरीजों को परेशानी झैलनी पड़ रहीं थी। इधर डाक्टरों के अवकाश से लौटने के बाद मरीजों ने राहत ली।