क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 145 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सभी का साक्षात्कार हुआ और दस अभ्यर्थियों को फंट लाइन मैनेजर पद के लिए द्वितीय साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। जबकि 20 अभ्यर्थियों का सेल्स ऑफिसर के पद के लिए अंतिम चयन किया गया। रोजगार मेले में श्रीराम इंश्योरेंस कंपनी ने भाग लिया।
कंपनी के प्रतिनिधि पारस नेगी ने लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार
कंपनी के प्रतिनिधि पारस नेगी ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए। रोजगार मेले में कुल 145 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर भाग लिया था।
नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया
इस मौके पर यंग प्रोफोशनल योजना के तहत प्रतिभागियों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया। सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी ज्वाइन करने को प्रेरित किया।