अल्मोड़ा: सीएम धामी बोले, आयोग की भर्तियों के लिए नया खाका तैयार, जांच के कारण आयोग की परीक्षाओं में नहीं होने देंगे देरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जांच के कारण यूकेएसएसएससी की परीक्षा में कोई विलंब नहीं हो इसके लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। परीक्षा कराने के लिए अन्य एजेंसियों और संस्थाओं की मदद लेने की जरूरत पड़ेगी तो ली जाएगी। सीएम ने कहा की आयोग में युवाओं की भविष्य में होने वाली परीक्षाएं खटाई में नहीं पड़ने दी जाएगी, इसके लिए सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।

दीमक की तरह फैल चुके भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना उनकी सरकार का पहला लक्ष्य

सीएम धामी जैंती के सालम क्रांति स्थल पर सालम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दीमक की तरह फैल चुके भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना उनकी सरकार का पहला लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटले जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, परीक्षार्थियों के साथ कोई धोखा न हो, इसके लिए हमारी सरकार कड़े कदम उठा रही है। भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों की संपत्तियां भी जब्त कराई जाएंगी।

हमने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया

सीएम बोले हमने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म करना है। हमारी सरकार उसी दिशा में आगे बढ़ रही हैं। कहा कि राज्य की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भ्रष्टाचार का प्रकरण जैसे ही मेरे सामने आया हमने उसे कुछ दिनों तक अंदरूनी जांच के लिए रखा। जब देखा की बहुत अधिक घपला हुआ है। तय बिना देन किए ही जांच एसटीएफ को सौंप दी। एसटीएफ अब तक 22 गिरफ्तारियां कर चुकी हैं। अभी भी कई गिरफ्तारियां होनी हैं। सीएम ने कहा कि राज्य में और भी कई परीक्षाएं ऐसी हैं, जिनमें बहुत से घपले हुए हैं।