जिले में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब एक नाबालिग ने मृत नवजात को जन्म दिया है। पुलिस ने नवजात के शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि फिलहाल मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस पूछताछ में जुट गई।
पुलिस के पहुंचने तक बच्चे की हो चुकी थी मौत
गुरुवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे जिले के एक तहसील क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग को बेस अस्पताल लाया गया। अस्पताल में नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया। इधर अस्पताल प्रशासन की ओर से भेजी गई पीआई रिपोर्ट के आधार पर बेस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में ले लिया। पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नाबालिग का अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। इधर फिलहाल पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली। लेकिन पुलिस नाबालिग के स्वजनों से पूछताछ में जुट गई।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं राजेश कुमार यादव, कोतवाल अल्मोड़ा ने बताया कि मृत नवजात का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।