अल्मोड़ा: मरीजों को इलाज के लिए महानगरों का नहीं करना पड़ेगा रुख, जिला अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ तैनात

चर्म रोग से संबंधित मरीजों को इलाज के लिए अब हल्द्वानी या महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अब  अल्मोड़ा जिला अस्पताल में चर्म रोग के इलाज की सुविधा मिलेगी।

जिले के सरकारी अस्पताल में पहली बार चर्म रोग विशेषज्ञ की हुई तैनाती

जिले के सरकारी अस्पताल में पहली बार चर्म रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है। जिससे अस्पताल में उपचार कराने पहुंचने वाले मरीजों को मायूस होकर नहीं लौटना पड़ेगा। दरअसल, अब तक जिले के सरकारी अस्पतालों में चर्म रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं थी। जिस वजह से मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

मरीजों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता था

जिले भर के मरीजों को उपचार के लिए हल्द्वानी या फिर महानगरों की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिससे मरीजों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता था। सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके और दूर-दराज के मरीजों को झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब मरीजों की यह समस्या दूर होगी।  इसके लिए जिला अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नमन लोहनी की तैनाती कर दी गई है। पहली बार चर्म रोग विशेषज्ञ के सरकारी अस्पताल में तैनाती होने से मरीजों को उपचार में लाभ मिलेगा।