अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, छह घायल

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरुड़ाबाज में वाहन  अनियंत्रित होकर  गहरी खाई में जा गिरा । हादसे में आधे दर्जन लोग घायल हो गए । पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया । सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

पिथौरागढ़ से अल्माेड़ा की ओर आ रही थी बोलेरो

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम  पिथौरागढ़ से अल्माेड़ा की ओर एक बोलेरो यात्रियों को लेकर आ रही थी । तभी अचानक गरुड़ाबाज के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी । पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया । दन्या थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि घटना में छह लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया जा रहा है।