बी0ए0 द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर सत्र 2021-22 में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र / छात्राओं को कक्षा में प्रवेश लेने के लिए प्रोविजनल प्रवेश की अन्तिम तिथि को विस्तारित कर दिया गया है ।
06 सितम्बर 2022 के अपराहन 02 बजे तक अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रवेश लेना सुनिशिचित करें
कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि बी0ए0 द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर सत्र 2021-22 में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उन्हें संबधित कक्षाओं में प्रवेश लेने का अन्तिम मौका प्रदान करते हुए प्रोविजनल प्रवेश की अन्तिम तिथि विस्तारित कर दिनाँक 06 सितम्बर 2022 के अपराहन 02 बजे तक अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रवेश लेना सुनिशिचित करें। संबंधित अंतिम तिथि के उपरान्त किसी भी सेमेस्टर में प्रवेश लेना संभव नहीं होगा।