अल्मोड़ा: शिक्षकों ने 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन, सांसद अजय टम्टा ने शिक्षकों को समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन


अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोशिएशन उत्तराखंड का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शिक्षकों की तमाम समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समस्याओं के जल्द निराकरण को शिक्षकों ने सीएम को ज्ञापन भेजा।

शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को प्रदेश की धामी सरकार लगातार प्रयारत

     अधिवेशन में मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा और विधायक मनोज तिवारी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान सांसद टम्टा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को प्रदेश की धामी सरकार लगातार प्रयारत है। शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से शिक्षक विभिन्न माध्यमों से लंबित समस्याओं के निराकरण की गुहार लगा रहे है। लेकिन उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस वजह से शिक्षकों में आक्रोश है।

समस्याओं के निराकरण पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की

शिक्षकों ने जल्द प्रांत, मंडल और जिला समेत ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली शिक्षा विभाग की बैठकों में अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोशिएशन को आमंत्रित करने, गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रदेश के प्राथमिक स्तर से लेकर माध्यमिक स्तर पर रिक्त सहायक अध्यापक प्रवक्ता प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को एक विशेष अभियान चलाकर भरने। माता-पिता एवं सास-ससुर की मृत्यु होने  पर 15 दिन का विशेष अवकाश देने, 2009 में प्राथमिक सहायक से जूनियर अथवा प्राथमिक प्रधानाध्यपक में पदोन्नत शिक्षकों को एलटी सीधी भर्ती के समान ही लाभ देने, पुरानी पेंशन बहाल करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की।